COVID-19: ये सिर्फ खून है, देश के लिए तो जान की बाजी भी लगा सकते हैं: Tablighi Donor | Quint Hindi

2020-04-30 523

तबलीगी जमात के जो लोगCovid-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वो अब दिल्ली के नरेला और सुल्तानपुरी क्वॉरंटीन फैसिलिटी में प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्तदान कर रहे हैं. कुछ डोनर ने क्विंट को बताया कि वो ऐसा इंसानियत के खातिर कर रहे हैं.

क्विंट से बात करते हुए, तब्लीग़ी जमात के प्लाज्मा डोनर - मोहम्मद उस्मान, एहतेशाम, और इनायत ने कहा कि अल्लाह की राह में अपना प्लाज्मा दान करके वो Covid-19 से बीमार लोगों की जान बचाना चाहते हैं.